इंदौर: टमाटर की क़ीमतों में आये ज़बरदस्त उछाल को देखते हुए इसकी चोरी की ख़बरें आम हो गयी हैं. इतना ही नहीं कई जगह सब्ज़ी मंडी में तू-तू मैं-मैं भी होने लगी. इसके मद्देनज़र मध्य प्रदेश के इंदौर में सब्ज़ी की रखवाली के लिए गार्ड रखा गया है.
बिक्रीकर्ता अब टमाटर की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सिर्फ़ इंदौर का ही मामला नहीं है बल्कि देश के दूसरे शहरों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है.
मुंबई के दहिसर में 300 किलो की टमाटर चोरी का मामला सामने आया. इन टमाटरों की क़ीमत 70 हज़ार बतायी जा रही है. टमाटर के रेट बाज़ार में अभी भी 100 से 120 रूपये किलो चल रहे हैं.