चेन्नई- रामेश्वरम में पूर्व प्रेसिडेंट अब्दुल कलाम के स्मारक में पास रखी कुरान और बाइबिल को मेमोरियल के अधिकारियो ने हटा दिया है अधिकारियो ने ऐसी कार्यवाही हिन्दू नेशनलिस्ट पार्टी नाम के संघठन के विरोध के बाद किया है.
हलाकि अब्दुल कलाम के स्मारक में अभी भी भगवत गीता रखी हुई है मेमोरियल के अधिकारियो की इस कार्यवाही के बाद मुस्लिम और इसाई समुदाय ने आपत्ति जाहिर की है.
गौरतलब है कि अब्दुल कलाम भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के कर्ताधर्ता माने जाते थे उनको मिसाइलमैंन की भी संज्ञा दी जाती है उनकी मौत के बाद पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाम की मूर्ती का भागवत गीता के साथ अनावरण किया.
लेकिन इसके बाद कलाम के रिश्तेदारों ने मूर्ती के पास सिर्फ़ गीता रखे जाने का विरोध करते हुए बाद बाइबिल और कुरान भी बगल में रख दी थी हिन्दू मक्का कत्ची नाम के हिंदूवादी संघठन ने कुरान और बाइबिल को रखे जाने पर पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी.
एसपी प्रकाश मीना ने कहा”बाइबिल और कुरान को साईट से हटा दिया है और बिना इजाजत इनको रखे जाने पर जो भी कार्यवाही हो सकती है वो की जाएगी.