नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि इसमें किसी और देश से बात करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्यूंकि ये हमारा आंतरिक मुद्दा है.
राहुल गांधी ने कहा,”जो कहा जा रहा है, चाइना से पाकिस्तान से कश्मीर का डिस्कशन होना चाहिए, ये हमारा आंतरिक मस’अला है और इसमें किसी का कुछ लेना देना नहीं है.”
राहुल ने कहा,”कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है””
उन्होंने कहा,”मैं काफ़ी समय से कह रहा हूँ कि नरेंद्र मोदी जी और NDA की पॉलिसीस ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है”
इसी मुद्दे पर बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि चीन इस मुद्दे पर मध्यस्थ बनना चाहता है. उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कहा है कि वो कश्मीर मुद्दे को हल करना चाहते हैं जबकि हमने उनसे इस पर कोई राय नहीं मांगी थी.