लॉर्ड्स: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की टीम जीत के बिलकुल क़रीब पहुँच कर मैच हार गयी. भारत के अंतिम सात विकेट महज़ 28 रन पर गिर गए और पूरी टीम 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते करते 219 पर आउट हो गयी.
पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 228 रन बनाए. भारतीय लड़कियों की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड की कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. झूलन गोस्वामी ने तीन और पूनम यादव ने 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम की शुरुआत तो हालाँकि अच्छी नहीं रही लेकिन पूनम राउत और हरप्रीत कौर ने भारत को मज़बूती दी. कौर के आउट होने के बाद वेदा कृष्णामूर्ति ने राउत का साथ दिया तो ऐसा लगा कि भारत आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन अन्या श्रब्सोल कुछ और ही सोच कर आयी थीं. राउत के आउट होते ही श्रब्सोल ने अकेले ही भारतीय टीम को धराशायी कर दिया. उन्होंने 46 रन देकर 6 विकेट लिए. राउत ने 86 और कौर ने 51 रन की पारी खेली. श्रब्सोल को प्लेयर ऑफ़ दा मैच से नवाज़ा गया जबकि इंग्लैंड की ही टैमी बेअमोंत को प्लेयर ऑफ़ दा सीरीज का ख़िताब मिला.