नई दिल्ली-फायरब्रांड भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान देकर अपने ही नेताओ को निशाने पर ले लिया है.
गिरिराज सिंह ने ट्विट्टर पर एक ट्वीट किया है,ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा है,बिहार में जय श्री राम कहने पे बवाल मचा है अब उन तथाकथित हिंदु डिज़ाइनर नेताओं को क्या कहे जो टोपी पहनते है और चादर चढ़ाते हैं.
आखिर किस पर गिरिराज ने साधा निशाना..
जो ट्वीट की भाषा है वो भाजपा के ही नेताओ पर निशाँना है,बिहार में भाजपा नेता और मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मुसलमानों के बीच जाकर अक्सर टोपी पहन लेते है और इफ्तार में भी शिरकत करते रहते है.
सुशील मोदी मजारो पर भी जाते रहते है इसलिए केन्द्रीय मंत्री का ट्वीट उन्ही पर हो सकता है वैसे भी बिहार में गिरिराज सिंह और सुशील मोदी के बीच बनती नही है.
गौरतलब है कि नीतीश सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता खुर्शीद आलम ने जय श्री राम का नारा लगाया था जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ फतवा ज़ारी हुआ था और उनके इस्लाम से बेदखल कर दिया गया था.
विवाद के बाद खुर्शीद आलम ने अपने बयान पर माफ़ी मांग ली थी और दुबारा अपना निकाह पड़वाया था.