लखनऊ के सबसे शानदार इलाक़ों में से एक माना जाता है हज़रतगंज. हज़रतगंज में रोज़ शाम को जो रौनक होती है वो देखते ही बनती है, यहाँ सड़क के किनारे भी सामान बिकता है और बड़ी दुकानों में भी. हज़रतगंज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें..
१. हज़रतगंज का नाम नवाब अमजद अली शाह ने लखनऊ के इस बाज़ार को बनवाया था.
२. इसका नाम भी नवाब अमजद अली शाह के नाम पर रखा गया था. नवाब अमजद को मुहब्बत में “हज़रत” कहा जाता था.
३. अंग्रेजों ने जब अवध पर क़ब्ज़ा कर लिया तो इसको लन्दन की मशहूर क्वीन स्ट्रीट के मॉडल पर कराया.
४. ये उत्तर प्रदेश के सबसे मशहूर बाज़ारों में से एक है.
५. मशहूर जनपथ बाज़ार हजरतगंज का हिस्सा है.
६. महीने के हर दूसरे इतवार को यहाँ गंज-कार्निवल लगता है.