पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बसपा प्रमुख मायावती का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर दलितों के प्रतिनिधि को उनके ही मसले पर ही संसद में नहीं बोलने दिया जाएगा तो यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। हम कड़ी लड़ाई लड़ेंगे।
ट्विटर के ज़रिये मायावती को समर्थन करने का एलान करते हुए उन्होंने कहा,”राजद पूर्ण समर्थन के साथ बहन मायावती के पक्ष में मज़बूती से खड़ा है।वंचितो की आवाज़ कुचलने के भाजपाई इरादों का हम पुरज़ोर विरोध करते है।“
लालू ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए आगे कहा,”BJP संविधान ख़त्म कर संघ का ख़तरनाक agenda लागू करने की और प्रयासरत है।राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी संघ खेला कर रहा है।“
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा,”दलितों/पिछड़ों/अकलियत के नेतृत्व को दबाने की हर कोशिश को नाकाम करेंगे।हम मायावती जी को बिहार से राज्यसभा भेजेंगे।“