नई दिल्ली: राज्यसभा में आज मोब-लिंच्चिंग का मुद्दा छाया रहा. लगातार बढ़ रही मोब-हिंसा की घटनाओं पर सदस्यों ने गंभीरता से अपना पक्ष रखा.
सदस्यों ने कहा कि सभी मामलों को तेज़ी से निबटाया जाए और इसके लिए स्पेशल कोर्ट बनायी जाएँ. बहस में कहा गया कि पुलिस को और मज़बूत किया जाना चाहिए और कुछ सदस्यों ने नए क़ानून का प्रस्ताव भी रखा.
सत्ता पक्ष के नेता अरुण जेटली ने सदन को बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं.उन्होंने बताया कि ऐसी हिंसाओं पर क़ानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
अरुण जेटली ने कहा कि इस मुद्दे को किसी पार्टी स्तर से नहीं देखना चाहिए और हर किसी को इससे लड़ना चाहिए.
आज लोकसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही इसलिए कोई कार्यवाही नहीं हो सकी.