नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में आसान जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने सभी का शुक्रिया अदा किया और साथ ही विपक्षी उमीदवार मीरा कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज वो काफ़ी भावुक हैं.
कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है.
विपक्षी उमीदवार मीरा कुमार ने भी निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कहा कि इस मुश्किल दौर में भी रामनाथ कोविंद संविधान की आत्मा को बचायेंगे.
मीरा कुमार ने कहा कि उनकी सेकुलरिज्म और दबाये गए लोगों के लिए लड़ाई यहाँ ख़त्म नहीं होती है. मीरा कुमार ने उन सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके पक्ष में मतदान किया.