नई दिल्ली। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर NDA सरकार पर हमला बोला है. मोदी सरकार के सहयोगी होने के बावजूद भी इसकी ज़बरदस्त आलोचना करने वाले उद्धव ने शिवसेना के मुखपत्र में दिए एक इंटरव्यू के ज़रिये कहा कि नोटबंदी से 15 लाख लोगों की नौकरी गयी जिसका अर्थ है कि इसका प्रभाव 60 लाख लोगों पर पड़ा. उन्होंने कहा कि ऐसे में इन लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए.
उद्धव ने कहा कि केंद्र सरकार के फ़ैसलों की वजह से नौकरी जा रही हैं और हम सवाल उठा रहे हैं तो क्या हमें आप देशद्रोही कहेंगे.
उन्होंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ़ विज्ञापनों में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जो भी हो रहा है सब गड़बड़ है और ऐसे में चुप रहना मुश्किल है. शिवसेना प्रमुख ने GST की भी आलोचना की और कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण होने के बजाय इसका एकीकरण हो रहा है.