पिछले दिनों महगाई इस क़दर बढ़ी है कि लोगों ने अपनी दिनचर्या में भी बदलाव किया है। महंगाई की सबसे अधिक चर्चा वैसे टमाटर ने बटोरी है। असल में टमाटर के दाम अब 100 रुपये किलो को भी पार कर चुके हैं।इसी आज से टमाटर के बारे में तरह तरह के जोक सोशल मीडिया पर चल निकली हैं।
एक मज़ाकिया पोस्ट में कहा गया है कि अब कोई शायर ख़राब शायरी करके बहुत सारे टमाटर बटोर सकता है जबकि एक मज़ाक़ में कहा जा रहा है कि शायर अब इल्तिजा करेंगे कि शाइरी पसंद आये तो टमाटर से नवाज़े।
दूसरी तरफ़ कुछ ख़बरें भी आ रही हैं जो मज़ाक़ नहीं हैं। एक ख़बर तो ये है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में टमाटर की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी गार्ड तैनात किए गए हैं जिससे कि कोई टमाटरों पर बुरी नज़र ना डाल पाए। इसके अतिरिक्त एक दूसरे मामले में लोगों ने एक किलो की जगह टमाटर आधा किलो ख़रीदना शुरू कर दिया है।