जेद्दाह: अब जबकि हज का सीजन नज़दीक है और क़तर के सम्बन्ध सऊदी अरब से ठीक नहीं हैं तो क़तर से हज करने आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी या नहीं इस बारे में सऊदी अरब की सरकार ने एक बयान दिया है. इस बयान में ये साफ़ कर दिया गया है कि क़तर से आने वाले हज और उमराह यात्रियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी और उन्हें सारी सुविधाएं दी जायेंगी. हज और उमरा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि क़तर से आने वाले लोग किसी भी हवाई कंपनी से आ सकते हैं.
गौरतलब है कि जून के पहले हफ़्ते में क़तर से हर तरह के सम्बन्ध सऊदी अरब और उसके कुछ सहयोगियों ने तोड़ लिए थे. इस सिलसिले में बातचीत का दौर अभी जारी है.