न्यूयॉर्क सिटी: संयुक्त राष्ट्र के सिक्यूरिटी जनरल अंतोनियो गुतेर्रेस ने क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमद अल थानी की तारीफ़ की. उन्होंने क़तर के अमीर के द्वारा बातचीत का प्रस्ताव रखने की सराहना की.
गुतेर्रेस ने सभी पार्टियों को क़तर डिप्लोमेटिक क्राइसिस को बातचीत के ज़रिये ख़त्म करने के लिए कहा. उन्होंने कुवैत के रोल की भी सराहना की.
जून के पहले हफ़्ते में शुरू हुए क़तर डिप्लोमेटिक क्राइसिस में सऊदी अरब, बहरीन, UAE और मिस्र ने क़तर पर ब्लोकेड लगा दी है जिसकी वजह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.