कोलकाता: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आठवीं तक फ़ेल ना किये जाने के नियम को ख़त्म करने की बात कही. जावडेकर ने बताया कि केंद्र सरकार जदल ही पांचवीं और आठवीं में फ़ेल होने पर उसी कक्षा में रोके रखने का नियम बनाएगी.
उन्होंने बताया कि 25 राज्य इस क़दम पर सहमती जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे राज्यों को ये शक्तियां देंगे कि फ़ेल छात्रों को उसी कक्षा में रोका जा सके.