पटना: यहाँ के मशहूर गांधी मैदान पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 27 अगस्त को समूचे विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में रैली करने जा रहे हैं. इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी, और तमाम बड़े विपक्षी नेताओं समेत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के रहने की पूरी उम्मीद है.
इसी के साथ राजनीतिक हल्क़ों में कयास का बाज़ार गर्म है. सूत्रों के मुताबिक़ 27 अगस्त को विपक्ष एक बड़ा धमाका कर सकता है. ये धमाका कुछ और नहीं बल्कि सपा और बसपा के साथ आने को लेकर है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगला लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियाँ मिलकर लड़ें और विपक्ष की समूची एकता सामने आये.
दबी ज़बान में भाजपा के लोग भी ये मान रहे हैं कि अगले माह के आख़िर में होने वाली ये रैली अगले लोकसभा चुनाव के लिए निर्णायक हो सकती है. राजद नेता और कार्यक्रर्ता भी बड़े उत्साह से इस रैली की तैयारी में लगे हैं. अब ये तो 27 अगस्त को ही पता लगेगा कि देश की राजनीति किस ओर बढ़ने जा रही है.