नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने बिहार के घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने की प्लानिंग 3-4 महीने से चल रही थी.
उन्होंने कहा कि जदयू नेता नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने साम्प्रदायिक ताक़तों से लड़ने के लिए वोट दिया था और अब उन्होंने अपने फ़ायदे के लिए उन्हीं का हाथ थाम लिया है.
राहुल ने कहा कि सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर सकता है, कोई नियम क्रेडिबिलिटी नहीं है.