हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के छात्र संघठन को बड़ा झटका लगा है. अलायन्स फ़ॉर सोशल जस्टिस के नाम से बने गठबंधन जिसमें SFI, आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन, दलित स्टूडेंट्स यूनियन, ट्राइबल स्टूडेंट्स फोरम, तेलंगाना विद्यार्थी वेदिका और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन शामिल थे ने यूनिवर्सिटी की सभी सीटें जीत ली हैं. ये वही यूनिवर्सिटी है जहां पीएचडी स्कॉलर रोहित वेमुला ने मजबूर होकर आत्म हत्या कर ली थी.
अध्यक्ष पद का चुनाव श्रीराग पी ने 1509 वोट अर्जित करके जीता जबकि उपाध्यक्ष के चुनाव में लुनावाथ नरेश ने विजय प्राप्त की. जनरल सेक्रेटरी के पद का चुनाव आरिफ़ अहमद और जॉइंट सेक्रेटरी मुहम्मद आशिक़ जीते.
President
Sreerag P (ASJ)-1509
K Palsania (ABVP+OBCF)-1349
Anju Rao (NSUI)-872
Vice President
Lunavath Naresh (ASJ)-1885
Apoorv Jain (ABVP+OBCF)-1624
General Secretary
Arif Ahmad (ASJ)-1982
Kiran Kumar K (ABVP+OBCF)-1573
Joint Secretary
Muhammed Ashique (ASJ)-1872
Maloth Pooja Rani (ABVP+OBCF)-1591
Cultural Secretary
Gundeti Abhishek (ASJ)-1792
Aarti N Nagpal (ABVP+OBCF)-1707
Sports Secretary
Lolam Shravan Kumar (ASJ)-1917
Rupesh Ranjan (ABVP+OBCF)-1511
GSCASH (Integrated)
Tinanjali Dam (ASJ)-418
P Navya (ABVP+OBCF)-270
GSCASH (PG)
Charu Nivedha (ASJ)-878
Neha Rani Patel (ABVP+OBCF)-836