भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चो की मौत पर ब्यान दिया है लेकिन उनका कमेन्ट में अजीबो गरीब तर्क दिया,उन्होंने कहा है कि इतने बड़े देश हादसे(गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चो की मौत)होते रहते है,शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में भी ऐसे हादसे होते थे लेकिन कांग्रेस राजनीति कर रही है.
अमित शाह ने कहा कि ऐसे समय में राजनीति नही करना चाहिए वही उन्होंने विपक्ष के इस्तीफ़े की मांग ख़ारिज कर दी है और कहा कि कांग्रेस का काम है इस्तीफ़ा मांगना.वही गोरखपुर हादसे से आहत होकर जन्माष्टमी ना मनाये जाने के कुछ संघठनो के आह्वान पर अमित शाह ने कहा कि ऐसा हादसा पहली बार नही हुआ है कि लोग त्यौहार ना मनाये वैसे भी ये सरकारी त्योहार नही है लोग अपनी मान्यताओ के आधार पर ये त्यौहार देश में और ज़गह की तरह यूपी में भी मनाएंगे.
बता दे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चो की मौत पर विपक्ष ने कडा रुख अपनाया हुआ है जहाँ कांग्रेस सरकार से इस्तीफ़ा मांग रही है वही मायावती ने भी इस घटना को नरसंहार बताते हुए सरकार का इस्तीफ़ा माँगा है.सूबे में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले पर कड़ी पर्तिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज गोरखपुर पहुंचे.वह मृतक बच्चों के परिवार वालों से मुलाकात की.अखिलेश यादव ने कहा की मेडिकल कालेज के मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.योगी आदित्यनाथ ने अगर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी है तो उन्हें कमियों की जानकारी होगी.पूर्व मुख्यमंत्री बेलवार गांव में किशुन गुप्ता के घर आए थे.गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक दिन में हुई 30 बच्चों की मौत को लेकर अखिलेश पहले दिन से ही योगी सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं.
साभार: www.headline24hindi.com