नई दिल्ली-कांग्रेस ने बेंगलुरु में कांग्रेसी विधायको को ठहराने वाले रिसोर्ट पर छापेमारी पर कड़ी पतिक्रिया दी है,बता दे सुबह सात बजे से एअग्ल्टन रिसोर्ट में आयकर विभाग़ के छापे चल रहे है,सबसे बड़ी बात है आयकर विभाग हर विधायक के कमरे की तलाशी ले रहा है.
बैंगलौर में छापेमारी के बीच कांग्रेस ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला है,कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा..भाजपा ने गुजरात में राज्यसभा सीट जीतने के लिए हर गन्दी ट्रिक और हरकत की है.
गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ रहे सोनिया गाँधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी आईटी रेड पर कहा है कि एक राज्यसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा ने सारी मशीनरी की ताकत लगा लगा दी है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज आयकर,ED जैसे विभाग और सीबीआई अमित शाह के घर के नौकर बनकर रहे गये है और ये सभी अमित शाह के घर की नौकरी कर रहे है.