नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के काफिले पर आज पत्थरों से हमला हुआ. इस हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया जबकि सुरक्षा में लगे लोगों को चोटें आयीं. राहुल आगे की सीट पर बैठे थे इसलिए वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. ये घटना बनासकांठा में हुई.
राहुल ने इसके बाद ट्विटर का सहारा लिया और कहा,”नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे”
उन्होंने कहा,”आप सब का यहाँ स्वागत है जो मोदी जी के नारे लगा रहे थे उनका भी यहाँ स्वागत है. अभी मेरा पहले भाषण था चार लोग आये काले झंडे दिखाए फिर उसके बाद गाड़ी में पत्थर मारा फिर हम यहाँ आये और चार लोग आये काले झंडे दिखाए तो मैंने सोचा देखता हूँ इनमें कितना दम है तो मैं गाड़ी से उतरा मैं उनकी ओर गया..आठ दस थे, दौड़ते हुए भागे. तो सच्चाई ये है की ये डरपोक लोग हैं..”
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गाँधी पर हुए इस हमले के पीछे “भाजपा के गुंडों” को ज़िम्मेदार बताया.