नई दिल्ली: भाजपा नेता अनिल बलूनी ने आज अपनी ही पार्टी के वरिष्ट नेता यशवंत सिन्हा द्वारा की गयी आलोचनाओं पर कहा,”कांग्रेस कार्यकर्ता के कार्यक्रम में वो आज थे, अब समझ आया अर्थशास्त्र का ज्ञान उन्हें कहाँ से आ रहा है”.
उन्होंने कहा,”आज स्वयं उन्होंने ख़ुद भी स्वीकार कर लिया कि वो कौरवों की तरफ़ हैं”
मोदी के बयान पर यशवंत सिन्हा का पलटवार
यशवंत सिन्हा ने आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा,”पीएम मोदी ने ‘शल्य’ का जिक्र है. मैं ‘भीष्म पितामह’ हूं. किसी भी कीमत पर अर्थव्यवस्था का चीर-हरण नहीं होने दूंगा.”
सिन्हा ने ख़ुद को “भीष्म पितामह” बताया. प्रधानमंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें अब UPA और NDA सरकार की तुलना नहीं करना चाहिए क्यूँकी जनता ने UPA को हटा कर NDA को मौक़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जनता फिर इसी आधार पर फ़ैसला करेगी.
नरेंद्र मोदी ने कल आलोचना करने वालों को घेरा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी के गोल्डन जुबिली साल में बात करते हुए कहा ”..हम कठोर से कठोर आलोचना को स्वीकार करते हैं और उचित स्थान पर संवेदना पूर्ण तरीक़े से उन आलोचनाओं पर भी गंभीरता से सोच कर के और पूरी नम्रता के साथ देश की अर्थव्यवस्था को ..”
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने वालों में यशवंत सिन्हा का भी नाम शामिल है. वरिष्ट भाजपा नेता ने नोटबंदी और GST लागू करने के तरीक़ों पर लगातार सवाल उठाये हैं. भाजपा के अन्दर से उठी ये आवाजें NDA सरकार को परेशान करने वाली है.