नई दिल्ली: राजद से नाता तोड़ जहां एक ओर नीतीश कुमार भाजपा से समर्थन पा कर खुश हैं वहीँ उन्हीं की पार्टी के लोग उनसे नाराज़ हैं. जदयू सांसद तनवीर आलम ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा,”नीतीश जी ने अपनी आत्मा की आवाज़ पर भाजपा के साथ जाने का फ़ैसला किया लेकिन मेरा ज़मीर गंवारा नहीं करता कि मैं उनके इस क़दम का समर्थन करूं”
उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में मौक़ा दिया जाएगा तो वो अपना पक्ष रखेंगे.
दूसरी तरफ़ बिहार के राज्यपाल द्वारा उन्हें देर में बुला कर और पहले नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण कराने की योजना पर राजद पूरे बिहार में विरोध कर रही है.