पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला. NDA में भागीदार मांझी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के मंत्री पहले से ही केंद्र सरकार में हैं तो इन्हें बिहार में मंत्री बनाने की क्या ज़रुरत थी.
लोकजनशक्ति पार्टी राम विलास पासवान की पार्टी है. इसके पहले भी मांझी ने पासवान पर हमला बोला था. तब उन्होंने कहा था,”राम विलास पासवान की राजनीतिक भूक अभी तक नहीं गयी, CM के यहाँ परिवार को ले जाकर मांग की, यह आज की राजनीति रह गयी है”
मांझी की ये टिपण्णी इस लिहाज़ से भी एहम है कि वो NDA में ही हैं और अपने ही गठबंधन से जुडी दूसरी पार्टी के नेता के बारे में टिपण्णी कर रहे हैं. कुछ जानकार इसे NDA में फूट के संकेत के तौर पर देख रहे हैं.