पटना: जदयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब महागठबंधन से अलग होने का फ़ैसला किया उस वक़्त कुछ लोग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अगले क़दम की चर्चा करने लगे. लोग ये बहस कर रहे थे कि लालू का अगला क़दम क्या होगा. लालू ने एकबार फिर अपने विरोधियों का डटकर मुक़ाबला करने की ठान ली है लेकिन उनके साथ इस बार बिहार को एक और नेता मिला है वो हैं ख़ुद उनके पुत्र तेजश्वी यादव.
जिस तेजश्वी यादव के बारे में कहा जाता था कि उन्हें सिर्फ़ लालू का बेटा होने की वजह से उप-मुख्यमंत्री पद मिला है उन सभी लोगों को तेजश्वी ने अपने एक्शन्स से जवाब दे दिया है. तेजश्वी ने पिछले दिनों के घटनाक्रम में ख़ुद को बतौर नेता साबित किया है. बिहार की जनता भी तेजश्वी के साथ खड़ी दिख रही है. सिर्फ़ बिहार ही नहीं पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर भी राजनीति के इस नए योद्धा को ख़ूब समर्थन मिल रहा है. #BiharWithTejashwi लगातार ट्रेंड में है. इसके इलावा भी अलग अलग ट्विटर ट्रेंड से तेजश्वी को भारी समर्थन मिल रहा है. कुछ ट्वीट ..
https://twitter.com/AzmatAKhan1/status/890776240499634179
#BiharWithTejashwi
I atleast think today @NitishKumar would fail the floor test in assembly— Akshay Kumar Singh. (@akshaykraaki) July 28, 2017
Nitish Ji sworned as CM 6th time in 12 years with different-2 allies, merely for power. Height of Morality. #BiharWithTejashwi
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) July 27, 2017
https://twitter.com/acongressi/status/890584791807963142