लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायवती ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की सीबीआई, आयकर, पुलिस इत्यादि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है और इनका इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को भ्रष्ट साबित करने में किया जा रहा है.
शुक्रवार के रोज़ उन्होंने कहा की बसपा भाजपा के पर्दाफ़ाश का कार्यक्रम चलाएगी और उत्तर प्रदेश में 18 सितम्बर से हर महीने महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन मंडल स्त्रीय होगा.
उन्होंने कहा की केंद्र सरकार बेरोज़गारी, सीमा सुरक्षा, अशिक्षा और जनकल्याण जैसे मुद्दों पर विफल साबित हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री नेकहा की NDA सरकार विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को अस्थिर करने और उन्हें गिराने की कोशिशों में लग गयी है. उन्होंने ये भी कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं की आवाज़ों को संसद में दबाया जा रहा है.
उन्होंने कहा की इसी दमघोटू माहौल के चलते उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दिया. क़द्दावर नेत्री ने कहा की भाजपा के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं लेकिन उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है.