चेन्नई: अब तक तो ये ही सुनने में आ रहा था कि अगर कोई सोशल मीडिया के ज़रिये मेसेज भेजता है और उसमें कुछ ग़लत होता है तो पुलिस गिरफ़्तार कर लेती है लेकिन अब इसके भी आगे जाकर चेन्नई में पुलिस ने सिर्फ़ whatsapp मेसेज आने की वजह से एक आदमी को गिरफ़्तार कर लिया.
जब 36 साल के अकबर सलीम अपने एक दोस्त, जो गल्फ़ से वापस भारत आ रहा था, को लेने चेन्नई एअरपोर्ट गए थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.
सलीम पर “देशद्रोह” का आरोप लगाया गया. सबसे चौंकाने की बात ये है कि उनपर ये आरोप सिर्फ़ इसलिए लगाया गया क्यूंकि उनके whatsapp पर एक ऑडियो मेसेज आया जिसमें उर्दू भाषा में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने को कहा गया था. इस सन्देश में कोई तारीख़ या समय नहीं दिया गया था.
हालाँकि मजिस्ट्रेट ने पीर के रोज़ सलीम को रिहा कर दिया और कहा कि सिर्फ़ मेसेज रिसीव करने की वजह से किसी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता.