गांधीनगर: तीन सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में से एक सीट जिस पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल और भाजपा के बलवंत सिंह राजपूत लड़ रहे हैं वो महत्वपूर्ण बन गयी है| ये चुनाव अहमद पटेल और अमित शाह के बीच वर्चस्व की लड़ाई बन गया है|एनसीपी के भाजपा को समर्थन देने से कांग्रेस को झटका लग गया है|
हालाँकि फिर भी अधिकतर जानकार ये मान रहे हैं कि अगर कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं होती है तो पटेल चुनाव जीत जायेंगे|
दूसरी ओर कपिल सिब्बल दावा कर रहे हैं कि एनसीपी उन्हें समर्थन करने जा रही है|एनसीपी विधायक कांधल जडेजा ने कहा कि उन्हें पार्टी हाई कमान से आदेश मिले हैं कि भाजपा के प्रत्याशी को वोट करना है| इसके अतिरिक्त शंकर सिंह वाघेला ने साफ़ किया कि वो नोटा का प्रयोग नहीं करेंगे|
वाघेला ने कहा,”नोटा बकवास है.. ”