नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज नाटकीय ढंग से उपराज्यपाल अनिल बैजल पर हमला बोला है.आज दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने ऐसा भाषण दिया कि सब दंग रह गए. दिल्ली विधानसभा के सत्र में बोलते हुए उन्होंने उपराज्यपाल पर भाजपा और नौकरशाहों से मिले होने का आरोप लगाया है. 15 हजार गेस्ट टीचरों को परमानेंट किये जाने के बिला का ‘विरोध’ करने पर केजरीवाल ने उपराज्यपाल को घेरा है.
केजरीवाल ने एकदिवसीय सत्र के दौरान कहा,”मैं एक एलेक्टेड मुख्यमंत्री हूं, न कि आतंकवादी.”उन्होंने कहा,”दिल्ली के मालिक हम हैं, न कि नौकरशाह.”
उनके बयान पर विपक्ष ने वाकआउट किया जबकि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बयान पर जमकर मेज़ थपथपायी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग है लेकिन उपराज्यपाल के निर्देश पर अधिकारियों ने उन्हें सम्बंधित फाइल नहीं दिखायी. उन्होंने कहा,” इन फाइलों में क्या सीक्रेट बातें हैं, जो हमें नहीं दिखाई जा सकतीं? मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि मैं दिल्ली का निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं, न कि आतंकवादी. वह निर्वाचित शिक्षा मंत्री हैं, न कि आतंकवादी.”
गौरतलब है कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के 15 हज़ार गेस्ट टीचरों के परमानेंट किये जाने पर कहा था कि “सेवा” सम्बन्धी मामले दिल्ली विधानसभा के बाहर के हैं. केजरीवाल ने उपराज्यपाल की आपत्ति पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा है कि देश लोकतंत्र से चलता है, नौकरशाही से नहीं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मालिक हम हैं और नौकरशाह हमारे आदेशों का पालन करेंगे.