शिमला. हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है. वीरभद्र सिंह ने नोटबंदी और GST जैसे फ़ैसलों को अचानक से लागू कर देने के केंद्र सरकार के फ़ैसले पर टिपण्णी की है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र को तानाशाही में बदलने जैसा है. रोहडू में कांग्रेस प्प्रत्याशी मोहन लाल ब्राकटा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाह्पूर्ण फ़ैसलों की वजह से सारा व्यापार चौपट है.
वरिष्ट कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जनता और केंद्र सरकार के बीच कम्युनिकेशन टूट गया है.
भाजपा पर हमला करने के अलावा वीरभद्र ने राज्य में अपनी सरकार की तारीफ़ भी की. उन्होंने कांग्रेस की तारीफ़ करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. वीरभद्र ने कहा कि भाजपा के झूठ से लोगों को बचना होगा. उन्होंने यहाँ अपने उमीदवार के पक्ष में वोट करने की मांग करते हुए कहा कि किसी तरह के बहकावे में ना आयें. इस मौक़े पर पूर्व विधायक मोहन लाल ब्राकटा ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया.
हिमाचल प्रदेश के ये विधानसभा चुनाव इस मामले में भी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्यूंकि ये चुनाव देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के लिए लोकसभा चुनाव से पहले एक परीक्षा है. हिमाचल और गुजरात चुनाव के ज़रिये दोनों राष्ट्रीय पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगी.