मुंबई: बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत आज ठीक हो गयी| उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था| उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया|
उन्हें कुछ देर ICU में भी रखा गया था| डिहाइड्रेशन के चलते 94-वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी| सायरा बानु ने अपने पति के स्वस्थ होने पर ख़ुदा का शुक्रिया अदा किया|
पिछले साल दिसंबर में भी बुखार और पैर में सूजन के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था|उस समय उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशंसकों में काफी चिंता थी, जिसके बाद दिलीप कुमार ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी.
साथ ही उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर और हेल्थ अपडेट भी प्रशंसकों से साझा किए थे.