गांधीनगर: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अपने शानदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं और अपने भाषणों की मदद से ही वो अपने विरोधियों को परेशान किये रहते हैं. अक्सर कर के वो राजनीतिक ट्वीट किया करते हैं लेकिन आज उन्होंने राजनीतिक नहीं कुछ संजीदा क़िस्म का ट्वीट किया है. अब इस ट्वीट का कोई राजनीतिक अर्थ हो तो ये समझना मुश्किल ही है. उन्होंने ट्वीट किया है,”हममें से ज़्यादातर लोग ज़िंदगी गुज़ार देते हैं,लेकिन यह जान ही नहीं पाते हैं की हमारा उद्देश्य क्या हैं,क्योंकि हमने कभी ख़ुद से यह पूछने का समय ही नहीं निकाला हैं।”
उन्होंने जो विचार ट्वीट किया है वो अपने आप में इंसान के जज़्बात का बयान है. उनके बाक़ी tweets की तरह इस ट्वीट को भी बहुत पसंद किया जा रहा है.
हालाँकि आज ही हार्दिक के लिए एक ऐसी भी ख़बर आयी जो उनके लिए झटके की तरह है. उनके साथी पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के चिराग पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया. हार्दिक लगातार भाजपा का विरोध करते आये हैं. इसके पहले भी हार्दिक के कई साथी उनका साथ छोड़कर गए थे लेकिन बाद में वापिस आ गए.
हालाँकि जानकारों के मुताबिक़ पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के चिराग पटेल का कोई बहुत जनाधार नहीं है. हार्दिक पटेल ही इस पूरे कैंप के बड़े नेता हैं और ये माना जा रहा है कि वो जिस ओर जायेंगे उसी ओर उनके वोटर्स भी जायेंगे. अगले महीने दिसम्बर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में मुक़ाबला भले कांग्रेस और भाजपा के बीच हो लेकिन ये हार्दिक पटेल का भविष्य भी तय करने वाला चुनाव होगा.