लखनऊ: गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में मासूम बच्चों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर पूरे देश में दुःख और ग़ुस्से का माहौल है| आम लोग इसे सरकार और सिस्टम की लापरवाही मान रहे हैं जबकि कुछ लोग इस मामले में योगी आदित्यनाथ की सरकार के ज़िम्मेदार मंत्रियों का इस्तीफ़ा भी मांग रहे हैं|
इसको लेकर आज सीपीआई(एम्) और समाजवादी पार्टी ने मार्च निकाला| समाजवादी छात्रसभा ने लखनऊ में DM आवास से लेकर गांधी प्रतिमा तक मोमबत्ती जुलूस निकाल कर विरोध किया गया और मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी|इलाहाबाद में भी इसको लेकर लोगों ने मार्च निकला|
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सरकार की लापरवाही को निशाना बनाया| UP के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के उस बयान की भी ख़ासी आलोचना हो रही है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगस्त में बच्चे मरते हैं| इसके इलावा भी सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह से राज्य सरकार को घेरा| कुछ ने कहा कि सरकार को बच्चों से नहीं सिर्फ गाय से मतलब है और क्यूंकि गाय नहीं मरी इसलिए कोई कार्यवाही नहीं हुई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कुछ उंगलियाँ उठीं कि उन्होंने अभी तक इस मामले में क्यूँ नहीं ट्वीट किया जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने पर 5 मिनट के अन्दर ही उन्होंने ट्वीट किया था|
https://www.facebook.com/mohd.shahid2002/posts/10154737107395778
https://www.facebook.com/mailmayanksaxena/posts/10155463259746605
https://www.facebook.com/artanddesignpreeti/posts/1605723119490867
https://www.facebook.com/kunwar.dadua/posts/10209400275979983
https://www.facebook.com/mrhindia/posts/1409067035856079