लखनऊ: गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से 6 दिनों के भीतर 70 से अधिक बच्चों की मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है| उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज इसको लेकर कई विरोध प्रदर्शन हुए|
आल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन्स एसोसिएशन (ऐडवा) ने भी आज गोरखपुर मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया|ये ज्ञापन ऐडवा ने बलिया में 12वीं कक्षा की छात्रा रागिनी की हत्या और गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के सिलसिले में दिया|
इस ज्ञापन में पांच मांगे की गयी हैं| पहली मांग में स्वास्थ मंत्री और मेडिकल चिकित्सा मंत्री को तत्काल बर्ख़ास्त किये जाने की बात है| दूसरी मांग में इन्सेफेलाइटिस की रोकथाम के लिए बजट की व्यवस्था और तीसरी मांग मृतक बच्चों के परिवार को 10-10 लाख रूपये का मुआवज़ा दिए जाने की मांग की है| इसके इलावा ऑक्सीजन की कमी की निष्पक्ष जांच और आख़िर में बलिया में छात्रा की हत्या करने वालों को गिरफ़्तार किये जाने की मांग की गयी है|
ऐडवा ने आज दुपहर 3 बजे विधानसभा के सामने “मानव श्रंखला” बनायी लेकिन पुलिस ने जब इस पर ऐतराज़ जताया तो GPO पर मानव श्रंखला बनायी गयी| इस दौरान स्वास्थ मंत्री और ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफ़े की मांग भी की गयी| ऐडवा सीपीआई(एम्) की महिला विंग है|
GPO पार्क पर ही कांग्रेस पार्टी ने आज भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा, आज फिर कांग्रेस के वरिष्ट नेता राज बब्बर समेत 200 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए|