मक्का: इस साल हज पर आने वाले लोगों के लिए सऊदी हेल्थ मिनिस्ट्री ने 29 हज़ार डॉक्टरों की टीम उनकी सेवा के लिए लगाई है. मंत्रालय के अनुसार हाजियों को सबसे अच्छी सुविधाएं दिए जाने के लिए ऐसा किया गया है.
सऊदी सरकार हमेशा ही हाजियों को सबसे अच्छी सुविधाएं देने की कोशिश में रहती है. पहले भी सरकार हाजियों के लिए विशेष इन्तिज़ाम करती रही है.
हज करने आने वाले यात्रियों की सेहत को विश्व व्यापार संघठन के मानक पर ध्यान दिया जाएगा. हेल्थ मिनिस्ट्री ने हाजियों की बेहतरी के लिए 25 अस्पतालों को इस काम में लगाया है. ये अस्पताल मक्का, मीना, अराफ़ात और मदीना जैसे शहरों में हैं. 100 मिनी एम्बुलेंस भी इस काम के लिए रखी गयी हैं.
मुसलामानों के लिए हज करना पांच फ़र्ज़ में से एक फ़र्ज़ होता है जो हर उस मुसलमान के लिए करना ज़रूरी है जो सेहतमंद है और पैसे से भी मज़बूत है.