1. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 68 में से 59 विधानसभाओं के लिए उमीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की से चुनाव में लड़ेंगे जबकि राजिंदर राणा सुजनपुर से चुनाव में उमीदवार होंगे. 9 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं.
2. आज भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उमीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने सभी 68 सीटों के लिए उमीदवारों की घोषणा कर दी है.
3. उत्तर प्रदेश: अयोध्या में इस बार दीवाली को लेकर विशेष तैयारियाँ की गयी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे महा-इवेंट बनाया है.
4. ओड़िसा के बालासोर ज़िले से ख़बर है की पटखा बनाते समय एक विस्फोट हुआ जिसकी वजह से 8 लोगों की जान चली गयी. इस विस्फोट में 20 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए.
5. केरल: काचिन एअरपोर्ट पर कस्टम ने १ किलो सोना ज़ब्त किया है. ये सोना बच्चों के कपड़ों और डायपर में छुपाया हुआ था.
6. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की आलोचना की है. लुधियाना में आरएसएस कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की हत्या पर राहुल ने कहा की जो भी दोषी हो उसे सज़ा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती.
7. शिवसेना ने आज फिर से “अच्छे दिन” के वादे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. शिवसेना ने कहा कि त्यौहार तो शनिवार को पूरा हो जाएगा लेकिन जो अर्थव्यवस्था की स्थिति ख़राब हुई है उसको कौन ठीक करेगा. शिवसेना लगातार केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से इसकी आलोचना करती रही है.