गांधीनगर: गुजरात में चल रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी आश्वस्त है कि उसके वरिष्ट नेता अहमद पटेल चुनाव जीतने में कामयाब होंगे. कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि हमें जितने वोट चाहिए थे उससे अधिक हमें मिल चुके हैं|
उन्होंने कहा कि 43 कांग्रेस विधायक और एक जदयू विधायक हमें वोट कर चुके हैं और एक कांग्रेस विधायक का वोट पड़ना अभी बाक़ी है|
अहमद पटेल के समर्थन में कांग्रेस विधायकों ने वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन भी दिखाया|
दूसरी ओर भाजपा नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हमारे प्रत्याशियों की जीत तय है| उन्होंने बताया कि पार्टी राज्यसभा चुनाव के एलान के बाद से ही इस पर काम कर रही थी|
तीन सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में सबसे एहम अहमद पटेल का चुनाव हो गया है|