पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा|
उन्होंने कहा कि नीतीश के डीएनए के बारे में जनता भी कह रही है कि ये ख़राब है| उन्होंने कहा,”जनता के बीच गया हूँ तो जनता कह रही है नीतीश जी का DNA ख़राब है।क्या वे DNA की जाँच के लिए जनता को अब अपने नाख़ून और बाल का सैम्पल भेजेंगे?”
उन्होंने इसके इलावा ये भी कहा कि नीतीश जी को नाखून और बाल दिल्ली से मंगवाकर पटना म्यूजिम मे रखवा देना चाहिए ताकि लोग याद रखे कि जिसने आपको गाली दी आप उसी के गोद मे चले गए।
राजद नेता ने कल चंपारण से “जनादेश अपमान यात्रा” की शुरुआत की| तेजश्वी की इस रैली में ज़बरदस्त भीड़ और उत्साह देखने को मिला| उन्होंने जदयू नेता को चुनौती दी कि वो तुरंत चुनाव करा कर देख ले|