पटना: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजश्वी यादव ने ट्वीट किया है कि उनके संपर्क में जदयू के आधे विधायक हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि उन्हें गवर्नर ने सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया लेकिन नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण 10 बजे है.
Half of JDU MLAs in our touch therefore Nitish Ji rushing to Raj Bhawan in midnight. Listen the inner voice of ur MLAs also
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 26, 2017
तेजश्वी ने कहा कि क्यूंकि उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए अगर उन्हें नहीं बुलाया गया तो वो राजभवन के सामने आधी रात को धरना देंगे.
Governor gv us time of 11AM and now suddenly has asked NDA for oath ceremony at 10AM. Why so much hurry & rush Mr. Honest & Moral?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 26, 2017
सूत्रों के मुताबिक़ राजद के संपर्क में जदयू के कुछ विधायक हैं. हालाँकि अभी ये कहना मुश्किल है कि ये संख्या कितनी है लेकिन जदयू के बड़े नेताओं के चेहरे पर घबराहट देखी जा सकती है.
एक ताज़ा ट्वीट में उन्होंने कहा कि राज्यपाल रातों रात अपना फ़ैसला क्यूँ बदल रहे हैं और हम धरना देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा,”राज्यपाल महोदय रातों रात फैसला क्यों बदल रहे है? निर्धारित शाम 5 बजे की जगह सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण।हम राजभवन जा रहे है।”