नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में उठापटक का दौर है. एकतरफ जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार भाजपा के साथ होकर फिर मुख्यमंत्री बन गए हैं तो दूसरी और उन्हीं की पार्टी में उन्हें विरोध झेलना पड़ रहा है. पार्टी के वरिष्ट नेता शरद यादव के बारे में ख़बर है कि वो नीतीश से नाराज़ हैं. उनके क़रीबी बता रहे हैं कि वो अब संग्राम की तैयारी में हैं और साम्प्रदायिक ताकतों से हाथ नहीं मिलाने वाले.
इसी बीच एक न्यूज़ वेबसाइट ने बताया है कि शरद यादव ने लालू यादव को फ़ोन करके कहा है कि वो उनके साथ हैं.
इसके पहले शरद यादव ने विपक्ष के बड़े नेताओं से मीटिंग का दौर जारी रखा है.