नई दिल्ली। जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बारे में अटकलों का बाज़ार गर्म है। इस बीच वरिष्ठ राजद नेता मनोज झा ने शरद यादव से मुलाक़ात की। हालांकि झा ने इसे आम मुलाक़ात बताया और कहा कि वो देश की मौजूदा सूरत ए हाल पर वरिष्ठ नेता से बात करने गए थे।
शरद यादव ने आज कहा कि वो कोई नई पार्टी बनाने की नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि विजय वर्मा हमारे पुराने साथी हैं और उन्होंने जो कहा वो भावनाओं में आकर कहा।
गौरतलब है कि कल विजय वर्मा ने कहा था कि शरद यादव नई पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं ।
शरद यादव के द्वारा नई पार्टी बनाने की बात के खंडन किये जाने के बावजूद ये बात अभी साफ नहीं है कि वो जदयू में रहेंगे ही। कुछ जानकारों के मुताबिक शरद यादव किस तरफ हैं इसका ऐलान 27 अगस्त को लालू यादव की महारैली में हो जाएगा।