नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में कल उस वक़्त भूचाल आ गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख़ुद को महागठबंधन से अलग कर लिया और भाजपा से हाथ मिला लिया. इसके बाद जनता दल(यूनाइटेड) के कुछ नेताओं में नाराज़गी है और अन्दर की ख़बरों की माने तो बग़ावत के आसार हैं.
इसी को लेकर एक मीटिंग आज दिल्ली में शरद यादव के घर हो रही है. इस मीटिंग में सभी बाग़ी नेता एकजुट हो रहे हैं. इस मीटिंग के बाद क्या फ़ैसला होता है ये प्रदेश की आगे की राजनीति में महत्वपूर्ण होगा. मीटिंग में शामिल होने के लिए तनवीर आलम और वीरेंद्र कुमार पहुँच चुके हैं.