नई दिल्ली: गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से 70 से अधिक बच्चों की मौत के बाद लोगों में रोष है| सोशल मीडिया पर भी लोग अपना ग़ुस्सा व्यक्त कर रहे हैं|
पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट कहते हैं कि “जिन ### ने गाय के मूत को भी politicize कर दिया, वो कह रहे हैं 60 बच्चों की मौत को politicize न करो।”
धूम धाम से मनाओ जन्माष्टमी मगर जवाब तो दो योगी जी pic.twitter.com/tPwBiy1MmY
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 14, 2017
फेसबुक पर रितु सिंह लिखती हैं,”एक तरफ सड़कों पर नाच,दूसरी तरफ 70 लाश ! :(“|
सुयश सुप्रभ कहते हैं,”अब देश में कुछ ऐसा होना चाहिए जो आम तौर पर नहीं होता है। जैसे नेताओं की ज़िम्मेदारी तय करके उन्हें उनके पद से हटाना। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही दिखाने पर उन्हें कड़ी सज़ा देना। दंगा कराने की कोशिश करने पर जेल में डाल देना। क्यों अमित शाह जी, ठीक रहेगा?”
प्रदीप शर्मा लिखते हैं,”बच्चों हम शर्मिंदा हैं ,तुम्हारी हत्या पर योगी सरकार की लीपापोती ने संवेदनहीनता की सीमाओं को तोड़ दिया ।”
कुंवर रितेश सिंह लिखते हैं,”जब सारा देश नंद के आनंद भयों जय कन्हैया लाल की कह रहा होगा, उसी समय हत्यारी भाजपा सरकार ने कई माँओ की कोख सुनी कर दी …,हे कंश मामा आपको बधाई आपने कन्हैया की जान ले ली ”
https://www.facebook.com/mailmayanksaxena/posts/10155469504991605