मुंबई: शिव सेना ने सामना के ज़रिये एक बार फिर गौ-रक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर निशाना साधा है. सामने में कहा गया है कि पाकिस्तान चाहता है कि हिन्दू और मुसलमान को आपस में लड़ा कर बांटा जा सके. शिव सेना ने आगे कहा कि गौ-रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले लोग तब कहाँ थे जब अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला हुआ.
इसके कहा गया है कि अमरनाथ तीर्थ यात्रियों की जान बचाने वाला ड्राईवर मुसलमान था.
शिव सेना के संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान किसी षड्यंत्र के ज़रिये देश में हिन्दू-मुस्लिम दंगे करा सकता है.