अहमदाबाद-गुजरात में पाटीदार आन्दोलन से भाजपा को चुनौती देने वाले हार्दिक पटेल ने भाजपा के अच्छे दिनों के ख्वाब पर एक के बाद कई टवीट करके मखौल उड़ाया है.
हार्दिक पटेल ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर एक के बाद कई टवीट करके कहा है-कुत्ता,गाय,भेंस जो पालना है जनता पाले,मगर यह ग़लतफ़ेमी मत पाले की मोदी सरकार में अच्छें दिन आनेवाले हैं।।
वही एक और टवीट में हार्दिक ने लिखा..विपक्ष का विरोध जब सताधारी पक्ष करता है तब झख मारके मानना ही पडेगा की
सचमुच मेरा देश बदल रहा हैं।।
इन्कलाब का मतलब समझने पर भाजपा खत्म हो जाएगी..
हार्दिक पटेल ने कहा-जिस दिन लोगों को देशभक्ति का मतलब समझ आ जाऐगा, उस दीन बीजेपी हंमेशा के लीऐ खत्म हो जाऐगी..इंक़लाब ज़िंदाबाद
भारत माता की जय