पिछली शताब्दी में दो विश्व युद्ध और शीत युद्ध झेल चुके विश्व को एक बार फिर इसी तरह के युद्ध का ख़तरा है. एक ओर नार्थ कोरिया अमरीका को आँखे दिखा रहा है तो दूसरी तरफ़ अपने को सबसे ताक़तवर समझने वाला अमरीका नार्थ कोरिया को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कर रहा है.
नार्थ कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षण करने से नाराज़ अमरीका को और नाराज़ करने के लिए नार्थ कोरिया ने मिसाइल भी दाग़ दी जो जापान को पार कर गयी.
हालाँकि मामला अभी तक ज़बानी जंग का ही है. ज़बानी जंग को आगे बढाते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नार्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग अन को पागल क़रार दिया. उन्होंने कहा कि किम जोंग अन जोकि शर्तिया तौर पर एक पागल आदमी है जिसे अपने देश के लोगों के भूके मरने या मरने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता की ऐसी परीक्षा ली जायेगी जो कभी नहीं ली गयी होगी.
इसके पहले नार्थ कोरियाई सर्वोच्च नेता किम जोंग अन ने डोनाल्ड ट्रम्प को अमरीका का पागल बूढ़ा आदमी कहा था.
फ़्रांस, चीन और रूस जैसे देशों ने बातचीत का रास्ता अपनाए जाने की बात कही है.हालाँकि सभी देशों ने नार्थ कोरिया द्वारा किये जा रहे लगातार परीक्षण की निंदा की है.डोनाल्ड ट्रम्प ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अपने भाषण में भी नार्थ कोरिया को नेस्तनाबूद करने की बात कही.