उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग अन ने एक बार फिर संयुक्त राज्य अमरीका को चेतावनी दी है. उन्होंने इस बार जो चेतावनी दी है वो परमाणु बम के इस्तेमाल को लेकर है. CNN द्वारा किये गए किम के एक स्पीच के ट्रांसलेशन के मुताबिक़ किम ने कहा है कि परमाणु बटन हमेशा उनकी मेज़ पर होता है.
उन्होंने राष्ट्रीय नव वर्ष के भाषण में कहा कि हमारे परमाणु हथियारों की रेंज में पूरा US मेनलैंड है और परमाणु बटन हमेशा मेरे दफ़्तर की मेज़ पर होता है.. उन्हें ये पता होना चाहिए कि ये चेतावनी नहीं है बल्कि सच्चाई है. हालाँकि किम ने ये भी कहा कि वो एक ज़िम्मेदार परमाणु नेशन हैं जिसे शांति से प्यार है और अमरीका हमारे ख़िलाफ़ युद्ध नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि जब तक अमरीका की तरफ़ से कोई अग्रेशन हमारे ख़िलाफ़ नहीं होता, हमारा इरादा परमाणु शक्ति का प्रयोग करने का नहीं है.
इसके अलावा उत्तरी कोरिया की स्टेट द्वारा संचालित समाचार एजेंसी KCNA ने एक रिपोर्ट में बताया है कि उत्तरी कोरिया अपनी नीति में क्कायम रहेगा और एक ज़िम्मेदार परमाणु हथियार संपन्न देश की तरह, इतिहास के ट्रेंड को आज़ादी और न्याय की तरफ़ लीड करेगा.
ग़ौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमरीका और उत्तरी कोरिया के रिश्ते ख़राब चल रहे हैं. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कई बार उत्तरी कोरिया को चेतावनी दे चुके हैं. किम जोंग अन के बारे में ट्रम्प ने कहा था कि वो “लिटिल राकेट मैन” हैं. दोनों देशों के नेताओं के बीच इस क़िस्म की बयानबाज़ी 2017 में हुई है कि कई बार ऐसा लगा कि युद्ध बहुत क़रीब है लेकिन किसी तरह की समझदारी ने युद्ध को टाला हुआ है.