जेद्दाह: सऊदी अरब ने मंगल के रोज़ एक एतिहासिक फ़ैसला लिया है. सऊदी अरब की लोकल मीडिया की ख़बरों की माने तो किंग सलमान ने आदेश दिया है कि सऊदी अरब की महिलाओं को गाड़ी चलाने की आज़ादी दी जायेगी.
सरकार ने महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ था जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है और ना ही इस्लाम में ऐसी कोई मनाही आयी है. कई सालों से लगातार ये मांग उठती रही है.
जानकारों के मुताबिक़ ये फ़ैसला इस सन्दर्भ में भी एहम है कि सऊदी अरब अपने सामाजिक और आर्थिक ढांचे का विस्तार करना चाहता है. सऊदी अरब अपनी अर्थव्यवस्था को तेल के इलावा और चीज़ों पर भी निर्भर करना चाहता है. इस वजह से देश में बड़े स्तर पर महिलाओं के हक़ में क़ानून लाये जा रहे हैं.
किंगडम का मानना है कि अगर सामाजिक ढ़ांचा बदला जाता है तो आर्थिक विस्तार होना आसान होगा.