1. पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पत्नी कुलसूम नवाज़ ने लाहौर उपचुनाव जीत लिया है.PML(N) की नेता को 59,413 वोट मिले जबकि इमरान ख़ान की पार्टी PTI की यासमीन राशीद को 46145 वोट हासिल हुए. इस जीत के बाद PML(N) ने लाहौर शहर के उनके समर्थकों का शुक्रिया अदा किया.
पाकिस्तान के राजनीतिक माहौल के लिए ये जीत बहुत एहम मानी जा रही है. पाकिस्तान की उच्तम न्यायलय द्वारा नवाज़ शरीफ़ को प्रधानमंत्री पद से हटाये जाने के बाद ये माना जा रहा था कि अगर इस चुनाव में शरीफ़ की पत्नी हार जाती हैं तो ये उनके परिवार और उनके राजनीतिक करियर का ख़ात्मा होगा.
कुलसूम के बीमार हो जाने की वजह से इस चुनाव में प्रचार की लगभग पूरी ज़िम्मेदारी उनकी बेटी मरयम नवाज़ शरीफ़ ने ले ली थी. चुनाव में एहम जीत मिलने के बाद मरयम ने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. कुछ जानकारों के मुताबिक़ कुलसूम को जल्द ही प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.
कुछ अन्य ख़बरें, एक नज़र में..
2. म्यांमारी सेना के एक आला अधिकारी ने रोहिंग्या लोगों पर हो रही हिंसा के लिए रोहिंग्या को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया. इतना ही नहीं जनरल मिन औंग ह्लिंग ने रोहिंग्या को एथनिक ग्रुप भी मानने से इनकार कर दिया. म्यांमारी सेना और सरकार की रोहिंग्या मुद्दे पर पूरे विश्व में निंदा हो रही है.
3. आज से शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली के सेशन में रोहिंग्या मुसलमानों की समस्या को सुलझाने के प्रयास होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बंगलादेशी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश करेंगी जो कोफ़ी अन्नान कमीशन की सिफ़ारिशों के आधार पर होगा. इसके इलावा उत्तरी कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षण करने और “उत्तेजक” कार्यवाही करने को लेकर भी एहम चर्चा होगी. ये अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इम्मानुएल मक्रों के लिए पहला सेशन होगा.
4. संयुक्त राज्य अमरीका ने उत्तरी कोरिया पर सैन्य कार्यवाही की चेतावनी दी है. UN में संयुक्त राज्य अमरीका की एम्बेसडर निक्की हैली ने एक समाचार चैनल से ये बात कही.