पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना हमला तेज़ कर दिया। बिहार में कल तीन लोगों के साथ गौरक्षा के नाम पर की गई हिंसा पर लालू ने नीतीश को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि ‘अब तो समझें। क्यों नीतीश घुटन महसूस कर रहा था? यह आदमी कट्टर संघी है’
एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा, ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?’
राजद नेता और लालू के बेटे तेजश्वी यादव ने भी नीतीश को गौ रक्षा के नाम पर की गई हिंसा पर घेरा।
तेजश्वी ने कहा,’बिहार में यह सब नही हो रहा था इसलिए ही तो नीतीश जी का दम घुट रहा था। अब वो यह सुनकर फूले नहीं समा रहे होंगे।क्या इसी के लिए जनादेश मिला था?’