लखनऊ: भारत की सबसे पुरानी लोकतान्त्रिक राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बढती हुई महंगाई का विरोध करने का एक अनोखा तरीक़ा ढूँढा है. पार्टी ने यहाँ टमाटर के महंगे होने को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ टमाटर की स्थापना की.
इसके नियम इस प्रकार बनाए गए हैं कि अगर कोई आज आधा किलो टमाटर जमा करता है तो 6 महीने बाद वो 1 किलो टमाटर ले सकता है.
इसमें क़र्ज़ की सुविधा भी दी गयी है. टमाटर पर 80% तक क़र्ज़ दिया जा सकता है.
103 साल के शिवकुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा कि टमाटर भी बैंक में रखना होगा.
गौरतलब है कि देश भर में टमाटर के दामों में ज़बरदस्त उछाल है. 100 रूपये किलो से ऊपर जा चुके टमाटर के भाव आम लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.